दुमका: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मनियाचुआं जंगल से जमीन में गाड़कर रखे गए थ्री नॉट थ्री के 3 रायफल, 70 गोलियां और 3 मैगजीन बरामद किया गया है. रायफल काफी दिनों से जमीन में गड़ा था, क्योंकि उसमें लगे लकड़ी के कुंदे सड़ चुके हैं. शिकारीपाड़ा के जिस इलाके में यह बरामदगी हुई है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है और इस क्षेत्र में नक्सलियों ने कई वारदात को अंजाम दिया है.
नक्सलियों ने जमीन में गाड़कर रखा था हथियार, पुलिस-एसएसबी ने किया बरामद - दुमका में नक्सल
दुमका पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मनियाचुआं जंगल से जमीन में गाड़कर रखे गए नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए हैं. बता दें कि बरामद हथियार में थ्री नॉट थ्री के 3 रायफल, 70 गोलियां और 3 मैगजीन बरामद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-गुमला में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की उठी मांग
एसएसबी के कमांडेंट एमके पांडेय ने दी जानकारी
एसएसबी के कमांडेंट एमके पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की जागरूकता की वजह से यह बरामदगी हुई है. इससे पता चलता है कि ग्रामीण जागरूक हैं और नक्सलवाद के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे नक्सलियों के बहकावे में न आएं, हिंसा का रास्ता न अख्तियार करें, बल्कि अच्छे काम कर समाज में अपनी भूमिका अदा करें.