दुमका: झारखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में जीतने प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है. उसमें नलिन सोरेन ही ऐसे हैं जो लगातार 6 बार से विधायक बन रहे हैं. वे दुमका जिले के शिकारीपाड़ा से पिछले 30 वर्षों से एमएलए हैं. इस बार भी शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से जेएमएम ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. नलिन सोरेन को पूर्ण विश्वास है कि वह लगातार सातवीं बार विधायक बनने जा रहे हैं.
'महागठबंधन की बनेगी सरका, हेमंत होंगे सीएम'
शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी 65 सीट की बात कर रही है लेकिन उन्हें 20 से कम सीट मिलेगी.