दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहबना गांव में जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. मोहबना गांव में हीरालाल मंडल और उसके छोटे भाई सुरेश मंडल के बीच में जमीन के एक प्लॉट को लेकर विवाद था. बुधवार सुबह जमीन को लेकर हुआ विवाद गहराया और दोनों परिवार के बीच मारपीट होने लगी.
मारपीट के बीच बड़े भाई हीरालाल मंडल ने तलवार से अपने छोटे भाई सुरेश मंडल के सर पर पीछे से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर हीरालाल का पुत्र भी अपने चाचा के परिवार से भिड़ गया. इस मारपीट में जहां सुरेश मंडल की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी मीना देवी और पुत्र सुमन कुमार घायल हो गए.