दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में भले ही एक दशक पहले रेल सेवा बहाल हुई था. लेकिन अभी तक रेल सुविधा विकसित नहीं हो पायी है. यहां से 3-4 ट्रेनों का परिचालन होता है. स्थानीय लोग ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. ऐसे में रविवार का दिन उपराजधानी के लिए बड़ा दिन रहा, जब दुमका से हावड़ा के लिए एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया.
दुमका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनः सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- दुमका को ट्रेनों का हब बनाएंगे - आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा
रविवार को सांसद सुनील सोरेन ने दुमका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं दुमका को ट्रेनों का हब बना दूंगा.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू, श्रेय लेने की होड़ में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों का हंगामा
दुमका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को स्थानीय सांसद सुनील सोरेन और आसनसोल रेल डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन प्रतिदिन अहले सुबह 3 बजे दुमका से हावड़ा के लिए रवाना होगी और शाम 4:25 बजे हावड़ा से दुमका के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन व्यवसायियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा. क्योंकि व्यापारी सुबह ट्रेन से कोलकाता पहुंचकर शाम में कोलकाता से अपने घर दुमका लौट आएंगे.