दुमकाःजिले में एक आवासीय बालिका मध्य विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने छेड़खानी का आरोप स्कूल को प्रधानाध्यापक पर लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस विद्यालय में सभी छात्राएं आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की हैं.
यह भी पढ़ेंःदुमकाः नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पीड़ित छात्रा अपने कमरे में झाड़ू दे रही थी. इसी दौरान हेड मास्टर कमरे में आ गए और छेड़खानी करने लगे. पीड़ित छात्रा ने चिल्लाने लगी तो वह चले गए. घटना की जानकारी सभी छात्राओं और विद्यालय के अन्य स्टाफ को हुई. इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे और फिर पुलिस को घटना की जनकारी दी.
घटना की गंभीरता को समझते हुए मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पहुंची. जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद, दुमका सीओ जामुन रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम शामिल थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी हेड मास्टर ने बताया कि गलत आरोप लगाकर फसाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.