झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: ढोंगी बाबा ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुमका में एक ढोंगी बाबा ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला की जांच के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया गया है.

 molestation case in Dumka
दुमका में दुष्कर्म का मामला

By

Published : Oct 10, 2020, 11:41 PM IST

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में झूरको गांव में एक ढोंगी बाबा ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले के बाद पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

ढोंगी बाबा झूरको गांव का ही रहने वाला है, जिसका नाम तपन मलिक है. काफी दिनों से यह झाड़-फूंक का काम करता था. वहीं, एक महिला को शादी के 7 साल के बाद तक बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके बाद ससुरालवालों को बाबा की झाड़-फूंक की जानकारी मिली और महिला को कहा कि झूरको गांव में एक बाबा है, जिनके पास इलाज कराने पर तुम्हारा बच्चा हो सकता है. यह सुनकर महिला अपने पति के साथ लगातार 7 सप्ताह से बाबा के पास इलाज के लिए जाने लगी.

बाबा ने किया पूजा का आयोजन

इस बीच शनिवार को बाबा ने एक पूजा का आयोजन किया और सभी परिवार के सदस्य को बुलाया. पूरा परिवार बाबा के पास पहुंचा और बाबा अपने घर पर बनाए गए पूजा स्थल पर पूजा की तैयारी कर पति और परिवार के लोगों को पूजा स्थान में बिठाया और बाबा ने कहा कि तुम लोग यहां ध्यान से पूजा करो और बाबा महिला को लेकर दूसरे स्थान पर चला गया.

ये भी पढ़े-IPL में सट्टा लगाते 6 सट्टेबाज गिरफ्तार, नगद बरामद

ढोंगी बाबा गिरफ्तार

काफी देर होने के बाद जब महिला पूजा स्थल पर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को शक हुआ और परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद महिला और बाबा को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला को जांच के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details