झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला के साथ किया दुष्कर्म, गांव का ही शख्स निकला दरिंदा - दुमका में अपराध की खबरें

दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के दिए गए आवेदन के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गोबर लेकर खेत की ओर गई थी. इसी दौरान गांव के ही एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

molestation with woman in dumka, crime news of dumka, news of Jama Police Station Dumka, दुमका में महिला के साथ छेड़छाड़, दुमका में अपराध की खबरें, जामा थाना दुमका की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 28, 2020, 10:20 PM IST

दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी है.

गांव के ही शख्स ने किया कुकर्म

पीड़ित के दिए गए आवेदन के अनुसार, वह जामा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने चाचा के घर कुछ दिनों से रह रही थी. शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गोबर लेकर खेत की ओर गई थी. इसी दौरान गांव के ही एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि किसी को कुछ बताने पर पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा.

प्राथमिकी दर्ज

वहीं, लड़की ने हिम्मत कर परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन मामला दर्ज कराने रामगढ़ थाना गए, लेकिन वहां रामगढ़ थाना प्रभारी ने घटनास्थल जामा थाना क्षेत्र में होने कारण उन्हें जामा थाना में मामला दर्ज कराने की सलाह दी. फिर जाके जामा थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-शादी से परिजनों ने किया इनकार तो हैवान बना प्रेमी, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका से किया दुष्कर्म

पुलिस कर रही तलाश
थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

रांची में भी वारदात

बता दें कि उपराजधानी में दुष्कर्म की वारदात से पहले राजधानी रांची में भी दुषकर्म का एक मामला सामने आया था. जिसमें ओरमांझी इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घिनोने वारदात को नाबालिग के प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को धर दबोचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details