दुमका:जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने अपने गांव के बगल के ही एक युवक और उनके अन्य सहयोगियों पर तालझारी थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद तालझारी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए दुमका भेज दिया गया.
दुमका में नाबालिग से दुष्कर्म, पिता के अनुसार पड़ोसी गांव के लड़कों ने किया था अपहरण
दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने बगल गांव के एक युवक और उसके अन्य दो सहयोगियों पर तालझारी थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद तालझारी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार
पीड़िता के पिता के बयान के अनुसार उसकी पुत्री पढ़ाई करती है. जिसे पड़ोसी गांव के हाशिम अंसारी ने अपने दो सहयोगियों के साथ बहला-फुसलाकर रात भर एक स्कूल में रखकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता ने कहा कि हम लोगों ने काफी खोजबीन के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को लड़की को हाशिम अंसारी के साथ जाते हुए देखा था तब जाकर हम लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया.