दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की किशोरी ने जरमुंडी थाना अंतर्गत पेटसार गांव के संदीप मांझी पर शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने संदीप मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसका और संदीप के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान संदीप ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. 16 मार्च को भी संदीप ने देर शाम उसे अपने गांव के बाहर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने लगा. गांव के ग्रामीण और परिजनों ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद गांव वाले ने संदीप और उसकी शादी करा दी.