झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मरीज के यूरिनरी ब्लैडर से निकला मोबाइल फोन चार्जिंग वायर, डॉक्टर हैरान

दुमका के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक मरीज के यूरिनरी ब्लैडर से मोबाइल फोन चार्ज करने वाले वायर को निकाला है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल मरीज ठीक है.

Mobile phone charging wire removed from patient bladder in dumka
मरीज

By

Published : Jun 7, 2020, 1:53 PM IST

दुमका: जिले के एक निजी अस्पताल में क्रिटिकल केस देखने को मिला. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए एक मरीज के यूरिनरी ब्लैडर से मोबाइल चार्ज करने वाला केबल बाहर निकाला. कहा जा रहा है कि 4 महीने पहले नशे की हालात में युवक ने मोबाइल फोन के वायर के दो टुकड़े अपने मूत्र मार्ग से अंदर कर लिया था. जिसके बाद उसे परेशानी होने लगी. कुछ समय बाद उसकी स्थति काफी नाजुक हो गई और वह दर्द से परेशान रहने लगा. युवक ने दुमका अस्पताल में जाकर इसकी पूरी जानकारी दी. जिसके बाद ऑपरेशन के जरिए केबल निकाला गया. फिलहाल युवक ठीक है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

दुमका नगर थाना क्षेत्र के आनंद कुमार सिंह नाम के एक युवक ने नशे की हालत में एक मोबाइल फोन वायर के दो टुकड़े कर उसे अपने मूत्र मार्ग से अंदर कर लिया था. आनंद दुमका के निजी अस्पताल में पहुंचा और इसकी जानकारी दी कि 4 माह पहले उसने वायर को अपने अंदर कर लिया है. डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से लिया और जांच की एक्सरे में वायर नजर आ रहा था.

ये भी देखें-रांचीः ससुराल में कदम रखने के चंद घंटों बाद ही दुल्हन की मौत, परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

चिकित्सकों ने की ऑपरेशन

ऑपरेशन कर उसके यूरिनरी ब्लैडर से तार को बाहर निकाल लिया है. ऑपरेशन करने वाले डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यह पहले भी एक-दो हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा लेकिन वहां इलाज क्यों नहीं कराया यह मुझे नहीं मालूम लेकिन जब यह केस उनके पास आया तो उन्होंने इसका इलाज किया है. डॉक्टर ने कहा कि यह काफी खतरनाक हो सकता था, किडनी डैमेज हो सकती थी और कैंसर की भी संभावना थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details