दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव में बीती रात भोला हाजरा नाम के एक शख्स की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक तालझरी थाना क्षेत्र के लोरीघाघर गांव का रहने वाला था.
साजिश के तहत हुई हत्या: बेटा
भोला हाजरा के बेटे रमाकांत का कहना है कि साजिश के तहत मेरे पिता की हत्या की गई है. बुधवार शाम दो लोग उन्हें घर से बुलाकर हाट ले गए और गुरुवार की सुबह 10 बजे पुलिस ने सूचना दी कि उनके पिता की हत्या हो गई है.