झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: MLA सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, अवैध माइंस और क्रशर बंद करने की अपील की - MLA Sita Soren tweeted to Chief Minister Hemant Soren

विधायक सीता सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट की. मुख्यमंत्री से जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में चल रहे 400 अवैध माइंस और 300 अवैध क्रशर को बंद करने की अपील की है.

MLA Sita Soren
विधायक सीता सोरेन

By

Published : Oct 11, 2020, 7:57 PM IST

दुमका:जामा विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में चल रहे 400 अवैध माइंस और 300 अवैध क्रशर को बंद करने की अपील की है. मुख्मंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि दुमका शिकारीपाड़ा में 400 अवैध माइंस और 300 अवैध क्रशर चल रहे हैं. जिसे दुमका उपायुक्त डीएमओ दिलीप ताप्ती, डीएसपी विजय कुमार और डीआईजी दुमका का संरक्षण प्राप्त है.

विधायक सीता सोरेन का ट्वीट

ये भी पढ़े-सोशल मीडिया पर धोनी के परिवार को धमकी पर रांची में उबाल, खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

दुमका दौरे के दौरान अवैध खनन बंद कराने की बात कही थी पर अभी तक कुछ भी बंद नहीं हुआ. जामा विधायक सीता सोरेन ने इससे पहले भी ट्वीट के माध्यम से कई बार मुख्यमंत्री से अवैध माइंस और क्रशर को बंद कराने की अपील की है लेकिन अभी तक इसका कोई असर सरकार पर दुमका जिला प्रशासन पर नहीं दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details