झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने डाला वोट, कहा- जिला परिषद में मेरी पत्नी की जीत है पक्की - दुमका न्यूज

दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने वोट डाला. विधायक शनिवार को सुबह मध्य विद्यालय काठीकुंड स्थित बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी जॉयस बेसरा की जीत पक्की है.

MLA Nalin Soren
दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने डाला वोट

By

Published : May 14, 2022, 2:26 PM IST

दुमकाःशिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक ने कहा कि मेरी पत्नी जॉयस बेसरा जिला परिषद में चुनाव लड़ रही है. उनकी जीत पक्की है.

यह भी पढ़ेंःपत्नी ने उठाया पति की जिम्मेदारी का भार! कंधे पर बैठकर चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचा मतदानकर्मी



नलिन सोरेन मध्य विद्यालय काठीकुंड स्थित बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी जिला परिषद की सदस्य जरूर बनेगी. क्योंकि जनता की मद्दों को लेकर हमेशा लड़ी है. इसके साथ ही जॉयस बेसरा ने जिला परिषद की अध्यक्ष के रूप में बेहतर काम भी किया है. उन्होंने कहा कि जॉयस को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव ग्रास रूट का चुनाव होता है. इसलिए सभी ग्रामीण बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि इस बार भी मतदाताओं का उत्साह काफी है.

देखें वीडियो

झारखंड विधानसभा में नलिन सोरेन ही एक ऐसे विधायक हैं, जो लगातार सात बार से विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं. नलिन सोरेन झामुमो के टिकट पर दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र से विधायक हैं. पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी जॉयस बेसरा काठीकुंड प्रखंड से जिला परिषद पद की प्रत्याशी है. हालांकि जॉयस बेसरा दुमका जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details