दुमका: झारखंड सरकार के पर्यटन और खेलकूद विभाग की ओर से जिले में लोगों को स्विमिंग सिखाने और तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करने के उद्देश्य से स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया था. करीब एक साल पहले लगभग एक करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया था. यह स्विमिंग शहर के बीचोबीच समाहरणालय के पास स्थित है. इसका उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था, लेकिन कोरोना के कारण आज तक सरकार ने स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत नहीं दी.
देखरेख के अभाव में स्विमिंग पूल का दुरुपयोग
इस स्विमिंग पूल में कोई गार्ड नहीं रहने और बाउंड्री वाल की ऊंचाई कम होने की वजह से लोग उसका दुरुपयोग कर रहे हैं. मोटे तौर पर कहे तो उस जगह का इस्तेमाल लोग अंधेरे में खुले में शौच के लिए कर रहे हैं. इसके साथ ही नशेड़ियों ने भी इसे अपना ठिकाना बना लिया है.
ये भी पढ़ें-DIGI-गांव कुर्रा का सचः ना सुविधाएं हैं और ना ही खुलता है प्रज्ञा केंद्र