झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: मालकिन ने की घर में काम करने वाले युवक की जमकर पिटाई, DMCH में भर्ती - दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल

दुमका के कुकुर टोपा गांव में मामूली सी बात पर घर में काम करने वाले एक युवक की मालकिन ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Mistress beating young man working at home in Dumka
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Mar 20, 2020, 7:56 PM IST

दुमका: जिले के जामा थाना के कुकुर टोपा गांव में घर में काम करने वाला मंगल हेंब्रम नाम के एक युवक की उस घर की मालकिन रेजिना ने जमकर पिटाई की. बता दें कि युवक को लोहे के रॉड से इतना पीटा कि वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को कुकुरतोपा गांव के मांझी हड़ाम मंगल मुर्मू ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जामा प्रखंड के कुकुर टोपा गांव के मांझी हड़ाम मंगल मुर्मू ने मंगम हेंब्रम नाम के युवक को घायल अवस्था मे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक मंगल ने बताया कि मामूली सी बात पर वह जिसके घर काम करता है उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

लोहे के रॉड से की पिटाई

इधर मांझी हड़ाम मंगल मुर्मू ने बताया कि यह घायल युवक सालों से उसके गांव की महिला रेजिना मुर्मू के घर काम करता है. गुरुवार की शाम रेजिना और मंगल गांव में लगने वाले हाट में कुछ सामान बेचने गए थे लेकिन वहां से मंगल निकल गया. इस बात पर रेजिना नाराज हो गई और लोहे के रॉड से उसकी जमकर पिटाई की.

ये भी देखें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाई कोर्ट परिसर का किया औचक निरीक्षण, रजिस्ट्रार जनरल ने दी जानकारी

थाना तक नहीं पहुंचा है मामला

इस संबंध में जामा थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने फोन पर बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details