दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के महादेवरायडीह गांव से दो जुलाई को आठवीं के छात्र ऑगस्टिन टुडू गायब हो गया. इस गायब छात्र का शव बुधवार को चुटो पहाड़ से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या बेरहमी से की गई है. पहले रस्सी से गला दबाया गया और फिर शव पर एसिड डालकर गलाने का प्रयास किया गया है.
यह भी पढ़ेंःदुसका: 2 दिनों से गायब बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
छात्र की मां मिनोति मकलू सहायक शिक्षिका है, जो बेटे के गायब होते ही काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद नौ जुलाई को छात्र की गर्लफ्रेंड, उसके दोस्त और एक युवक के खिलाफ जामा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. हालांकि, बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने झारियों में सड़ा गला शव देखा. इसके बाद आपसाप के इलाकों में हड़कंप मच गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
छात्र के माता पिता ने बताया कि बेटे की हत्या तीन लोगों ने मिलकर किया है. इसमें एक बेटे की गर्लफ्रेंड, उसकी सहेली और एक युवक शामिल है. युवक का नाम हलधर मंडल है. इन तीनों ने साजिश के तहत 2 जुलाई को फोन कर बेटे को बुलाया और फिर हत्या कर शव को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि बेटे के लापता होने के बाद काफी खोजबीन की. 3 जुलाई को उसके मोबाइल का लोकेशन चुटो पहाड़ ही बता रहा था.