झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात - दुमका में नाबालिग लड़की की हत्या

दुमका में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Minor girl killed in Dumka after gangrape, Minor girl killed in dumka, crime news of dumka, दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, दुमका में नाबालिग लड़की की हत्या, दुमका में अपराध की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 16, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:56 PM IST

दुमका: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा है.

जानकारी देते एसपी अंबर लकड़ा

ट्यूशन से घर लौट रही थी नाबालिग

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ट्यूशन से घर लौट रही थी. रास्ते में कुछ मनचलों ने उसे पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-टाना भगतों को मिला विधायक सीता सोरेन का साथ, कहा-आंदोलन में हरसंभव करेंगी मदद

'जल्द होगी गिरफ्तारी'

घटना के बारे में एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस मामले में टीम का गठन कर जांच की जा रही है. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. सभी जिला प्रशासन को कहा है कि जहां भी ऐसे घृणित कार्य हुए हैं उन मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए. सीएम के ट्वीट पर डीजीपी ने दुमका के एसपी को ट्विटर पर ही निर्देश दिया है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी जानकारी दें.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details