दुमका: जिले के जामा प्रखंड की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को काम पर भजेने वाली कथित दलाल प्रेमलता मुर्मू और उसके पति बालक हेम्ब्रम के द्वारा संपर्क करने पर कानपुर से जरमुंडी थाना वापस पहुंचा दिया गया है. गुरुवार को महिला के बयान पर जरमुंडी थाना में उन पर बहला-फुसलाकर काम दिलाने के बहाने बेचने का आरोप लगाते हुए जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें जामा थाना के सहयोग से घर वापसी कराई गई.
दुमका: मानव तस्करों के चंगुल से छूटी नाबालिग, काम दिलाने के बहाने बेचने का आरोप - मानव तस्करी की खबरें
दुमका जिले की जरमुंडी पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से एक नाबालिग को छुड़ाया, उसे बहला-फूसलाकर काम दिलाने के बहाने कानपुर ले जाया गया था.
मानव तस्करी
वापस लौटने पर नाबालिग ने बताया कि उसे कानपुर में रखा गया था और कानपुर काम दिलाने ले जाया गया था. उसने आसपास के गांव के तीन लड़कियों को काम पर रखने की बात कही है. हालांकि उसने शारीरिक शोषण की बात से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा तीन और लड़कियों की वापसी के लिए प्रेमलता और बालक पर दबाव बनाया जा रहा है और कानपुर के दलाल से संपर्क साधा जा रहा है और घर वापस लाने की मुहिम चलाई जा रही है.