दुमका: शुक्रवार को दुमका परिसदन में झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ईटीवी से खास बातचीत में हेमंत सोरेन के बयान पर करारा पलटवार किया है. दो दिन पहले दुमका में हेमंत सोरेन ने कहा था कि बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में 65 पार नहीं बल्कि झारखंड पार कर छतीसगढ़ पहुंच जाएगी. इस पर लुईस मरांडी ने कहा है कि समय बलवान होता है, अगर लोग हमें छत्तीसगढ़ पार कर देने की बात कह रहे हैं तो हम भी उन्हें रामगढ़ में दफन कर देंगे.
मंत्री लुईस मरांडी का हेमंत पर हमला, बोली- छत्तीसगढ़ भेजने वाले को रामगढ़ में दफना देंगे - नेमरा गांव का निवासी शिबू सोरेन
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. 2 दिन पहले जहां हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी 65 पार नहीं झारखंड पार छत्तीसगढ़ जाएगी. वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भेजने वाले को रामगढ़ में दफना देंगे.
![मंत्री लुईस मरांडी का हेमंत पर हमला, बोली- छत्तीसगढ़ भेजने वाले को रामगढ़ में दफना देंगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4792524-thumbnail-3x2-louis.jpg)
मंत्री लुईस मरांडी
मंत्री लुईस मरांडी से खास बातचीत
गौरतलब है कि शिबू सोरेन का परिवार मूल रूप से रामगढ़ के गोला प्रखंड के नेमरा गांव का निवासी है. मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा और संथाल परगना के सभी 18 सीट पर हमने लक्ष्य साधा है और पूरे राज्य ने हम 65 पार जाएंगे.
Last Updated : Oct 18, 2019, 6:46 PM IST