दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में आज गांधी जयंती के अवसर पर राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वच्छ भारत-पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया. मंत्री ने शहर के मुख्य बाजार में झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कूड़ा इकट्ठा किया. इस मौके पर उनके साथ एनसीसी की गर्ल्स बटालियन भी मौजूद रहीं.
गांधी जयंती: मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत-पॉलीथिन मुक्त भारत का दिया संदेश - Dr. Lewis Marandi
दुमका में आज गांधी जयंती के अवसर पर राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वच्छ भारत-पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया. शहर के मुख्य बाजार में झाड़ू लगाकर मंत्री लुईस मरांडी ने दुकानदारों से भी अपील की कि सभी लोग अपने प्रतिष्ठान और सड़क को साफ-सुथरा रखें. इसके साथ ही पॉलिथीन मुक्त शहर, राज्य और देश बनाने का संकल्प लें.
मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वच्छ भारत-पॉलीथिन मुक्त भारत का दिया संदेश
मंत्री ने दुकानदारों से की अपील
शहर की मुख्य बाजार में झाड़ू लगाकर मंत्री लुईस मरांडी ने दुकानदारों से भी अपील की कि सभी लोग अपने प्रतिष्ठान और सड़क को साफ-सुथरा रखें. इसके साथ ही पॉलिथीन मुक्त शहर, राज्य और देश बनाने का संकल्प लें.
उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. हम यही संकल्प लें कि इन महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलकर राज्य और देश के हित में काम करेंगे.