झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने किया मंदिर में आश्रितों के बीच राहत सामग्री का वितरण, पंडा समाज ने लेने से किया इनकार - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे दुमका

झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मंदिर पर आश्रितों के बीच राहत सामग्री बांटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विश्व प्रसिद्ध बासुकिनाथ मंदिर लगभग 3 महीनों से बिल्कुल बंद है. इस लिए राहत सामग्री का वितरण कराया गया.

Minister Badal Patralekh distributed relief materials in in dumka, Agriculture Minister Badal Patralekh reached in Dumka, Ration distribution in Basukinath temple, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंदिर में किया आश्रितों के बीच राहत सामग्री वितरण, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे दुमका, बासुकीनाथ मंदिर में राशन वितरण
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Jun 25, 2020, 10:30 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मंदिर पर आश्रितों के बीच राहत सामग्री बांटी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर लगभग 3 महीनों से बिल्कुल बंद है. इस बंदी के कारण मंदिर पर आश्रित पंडा समाज, फुलवरिया समाज के लोगों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई थी. इसका लगातार उन्हें यहां के लोग जानकारी दे रहे थे.

देखें पूरी खबर

पंडा समाज ने राशन लेने से किया इनकार

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इसको लेकर जिला प्रशासन से बात की और सभी के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. वहीं, सामग्री वितरण कार्यक्रम में पंडा समाज के लोगों ने हिस्सा नहीं लिया और सरकार की ओर से मुहैया कराए जा रहे राशन लेने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें-इस गांव ने झारखंड को दिए मंत्री और सांसद, फिर भी जान जोखिम में डाल सफर करते हैं लोग


पंडा समाज के लोगों ने ही प्रशासन से राहत सामग्री की मांग की थी
बता दें कि पंडा समाज के लोगों ने ही प्रशासन से राहत सामग्री की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अचानक से राहत सामग्री लेने से इनकार क्यों किया यह किसी को समझ नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details