झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री आलमगीर आलम का दावा- जनता का सरकार पर पूरा भरोसा, उपचुनाव में महागठबंधन का ही प्रत्याशी जीतेगा - उपचुनाव में महागठबंधन

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बेरमो और दुमका सीट पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उनकी सरकार पर पूरा विश्वास करती है.

minister alamgir alam assures victory in by elections at dumka, आलमगीर आलम ने उपचुनावों में जीत का दावा ठोका
प्रेस वार्ता करते आलमगीर आलम

By

Published : Oct 2, 2020, 1:52 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 2:48 PM IST

दुमकाः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का दावा है कि राज्य की जनता महागठबंधन सरकार पर विश्वास करती है. यही वजह है कि राज्य में कराए जा रहे दुमका और बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन का प्रत्याशी ही जीतेगा.

देखें पूरी खबर

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

मंत्री आलमगीर आलम ने दुमका में प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना काल में उनकी पार्टी ने काफी बेहतर काम किया है. बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों को लाने का काम किया है. साथ ही साथ लोगों के लिए अनाज और रोजगार का भी इंतजाम कराया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता महागठबंधन सरकार पर पूरा विश्वास करती है और अभी मौजूदा सरकार के 4 साल 3 महीने का कार्यकाल बाकी है. उनकी पार्टी ने जनता से जो भी वादे किए हैं वह सभी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफी का कार्य किया गया है, यह आगे भी चलता रहेगा.

और पढ़ें- हाथरस की घटना पर जेएमएम ने जताया विरोध, 2 अक्टूबर को उपवास करेगी जेएमएम महिला विंग

बेरमो में कांग्रेस और दुमका में झामुमो की जीत का दावा

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने दावा किया कि दोनों विधानसभा सीट जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां उनके प्रत्याशी विजयी होंगे. बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ी सफलता मिलेगी, वहीं दुमका में झामुमो प्रत्याशी आसानी से जीत दर्ज करेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2020, 2:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details