दुमकाः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का दावा है कि राज्य की जनता महागठबंधन सरकार पर विश्वास करती है. यही वजह है कि राज्य में कराए जा रहे दुमका और बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन का प्रत्याशी ही जीतेगा.
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
मंत्री आलमगीर आलम ने दुमका में प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना काल में उनकी पार्टी ने काफी बेहतर काम किया है. बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों को लाने का काम किया है. साथ ही साथ लोगों के लिए अनाज और रोजगार का भी इंतजाम कराया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता महागठबंधन सरकार पर पूरा विश्वास करती है और अभी मौजूदा सरकार के 4 साल 3 महीने का कार्यकाल बाकी है. उनकी पार्टी ने जनता से जो भी वादे किए हैं वह सभी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफी का कार्य किया गया है, यह आगे भी चलता रहेगा.