दुमका: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में रुपए लूटे जाने का एक झूठा मामला सामने आया. जहां दुमका पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करने वाले तीन पशु व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. बताया गया कि एक सप्ताह पहले व्यापारियों ने लुटेरों के खिलाफ दो लाख रुपए छीन लेना का मामला दर्ज कराया गया था जो छानबीन के बाद यह मामला झूठा पाया गया.
एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि मसलिया थाना से सटे बीरभूम जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के शेख इलियास ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने दो साथी शेख नसीब और शेख मोहर के साथ मवेशी खरीदने बाईक पे जा रहा था. इसी क्रम में पिछुली मोड़ के पास अपराधियों ने रोककर लगभग दो लाख रुपए छीन लिए गए, साथ मे एक मोबाईल भी ले लिया गया था.