झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीन व्यापारी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने पर होगी कारवाई, रुपए लूटे जाने का कराया था एफआईआर - दुमका पुलिस

दुमका में तीन पशु व्यापारीयों ने लुटेरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था कि वह लोग मवेशी खरीदने जा रहे थे तभी लुटेरों ने लगभग दो लाख रुपए छीन लिया गया. लेकिन पुलिस के जांच पड़ताल के बाद यह मामला झूठा पाया गया. वहीं अब पुलिस के द्वारा व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के द्वारा कार्रवाई

By

Published : Aug 31, 2019, 10:15 AM IST

दुमका: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में रुपए लूटे जाने का एक झूठा मामला सामने आया. जहां दुमका पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करने वाले तीन पशु व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. बताया गया कि एक सप्ताह पहले व्यापारियों ने लुटेरों के खिलाफ दो लाख रुपए छीन लेना का मामला दर्ज कराया गया था जो छानबीन के बाद यह मामला झूठा पाया गया.

देखें पूरी खबर


एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि मसलिया थाना से सटे बीरभूम जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के शेख इलियास ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने दो साथी शेख नसीब और शेख मोहर के साथ मवेशी खरीदने बाईक पे जा रहा था. इसी क्रम में पिछुली मोड़ के पास अपराधियों ने रोककर लगभग दो लाख रुपए छीन लिए गए, साथ मे एक मोबाईल भी ले लिया गया था.

ये भी देखें- दुमकाः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने की शिकायतों की सुनवाई


मोबाईल ने खोला राज
वहीं मामले की छानबीन करने पर पाया गया कि व्यपारियों ने जिस मोबाईल का जिक्र किया था जब उसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि, जिस वक्त वह मोबाईल घटनास्थल पर था उस वक्त अन्य कोई मोबाईल का लोकेशन वहां नहीं था. यह जानकारी होते ही पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ किया तो मामला ही झूठा निकला. एसपी ने बताया कि अब इनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने की कारवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details