झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः विजयपुर पुल के मरम्मत में भारी लापरवाही, मयूराक्षी नदी में बहाया जा रहा कचरा - पथ निर्माण विभाग दुमका

दुमका में मयूराक्षी नदी पर पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. दरअसल, पथ निर्माण में जेसीबी से हटायी जा रही पुल की ऊपरी सतह और अन्य कचरा नदी में बहाया जा रहा है. सारा कचरा नदी की सतह पर जम गया है. डीसी ने पहल करने की बात कही है.

Bridge construction work on Mayurakshi River
मयूराक्षी नदी पर पुल निर्माण कार्य

By

Published : Nov 24, 2020, 12:59 PM IST

दुमकाः जिले में मयूराक्षी नदी पर स्थित विजयपुर पुल महीनों से क्षतिग्रस्त था, लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. पुल की छड़ तक बाहर आ गईं थीं. दुर्घटना की संभावनाएं हमेशा बनी रहती थी. इसे देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने 70 लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत का काम शुरू कराया. अब इसका काम शुरू हुआ है तो इसमें अलग तरह की लापरवाही बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें-माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार

मयूराक्षी नदी के जल को किया जा रहा है प्रदूषित

विजयपुर पुल के मरम्मत के दौरान पुल का ऊपरी लेयर जेसीबी से हटाया जा रहा है और यह कचरा सीधे मयूराक्षी नदी में डाल दिया जा रहा है. जाहिर है सूखा अलकतरा और अन्य पदार्थ पानी को खराब कर रहे हैं. काफी मात्रा में यह कचरा नदी के सतह पर जमा भी नजर आता है.

क्या कहती हैं जिला उपायुक्त

इस संबंध में दुमका जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की गई. उन्होंने इस विषय को गंभीर बताया. साथ ही साथ यह जानकारी दी कि उन्हें भी यह सूचना मिली है कि पुल का कचरा नदी में डाला जा रहा है. डीसी ने कहा कि जानकारी प्राप्त होने के बाद इस पर उनकी ओर से पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details