दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित 300 बटुक कुमारों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिव भक्त मंडली के सदस्यों के सहयोग से आयोजित पंडित कुंज बिहारी मिश्रा सहित 11 सदस्य पंडितों के दलों ने आचार्यों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच परंपरागत रीति रिवाज के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया.
दुमकाः 300 बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार, 11 पंडितों के सामूहिक देखरेख में हुआ कार्यक्रम - सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम
बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 300 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया. यह कार्यक्रम 11 पंडितों की सामूहिक देखरेख में किया गया.
उपनयन संस्कार कार्यक्रम
ये भी पढे़ंःकोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम में अलर्ट, बड़े अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश
आयोजन समिति के सदस्य शिवभक्त सुरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि चौथे वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस पवित्र यज्ञ संस्कार में लगने वाले पूजन सामग्री बटुक नारायण के वस्त्र और सभी सामग्री समिति की ओर से निशुल्क दिये गये हैं. बटुक के माता और पिता को उपनयन संस्कार में आने, जाने, रहने, खाने की भी समिति ने निशुल्क व्यवस्था की है.