झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण, मेला का भी हुआ उद्घाटन

दुमका में सिद्धो कान्हू के प्रतिमा का अनावरण किया गया, साथ ही मेला का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कई जेएमएम के कई नेता मौजूद रहे.

Martyr Siddho Kanhu statue unveiled in dumka
शहीद सिद्धो कान्हू के प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Feb 6, 2020, 8:06 AM IST

दुमका: जिला में जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी गांव में बुधवार को शहीद सिद्धो कान्हू के प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण ग्राम प्रधान बड़का मरांडी ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया.

देखें पूरी खबर

सिद्धो कान्हू वीर सपूत के याद में यहां हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है. सन1996 में मेला का शुभारंभ पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने किया था, तब से आज तक यहां मेला लगते आ रहा है. प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में विधायक सीता सोरेन को शामिल होना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी. उनके अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान बड़का मरांडी और जेएमएम प्रखंड समिति के सदस्यों ने प्रतिमा का अनावरण किया और मेला का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें:-दुमका टास्क टीम ने अवैध पत्थर खदानों में की छापेमारी, खनन माफियाओं में खौफ

इस मौके पर कालेश्वर सोरेन, सत्तार खान, पूरण मंडल, निर्मल बेसरा बुदिलाल मरांडी ढुनुज मुर्मू सिरिल सोरेन जयधन मरांडी, राजेश सोरेन, पवन हांसदा, के अलावा कई जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details