दुमका:जिले के जरमुंडी थाना के कुशवाहा गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि सुकू बास्की को आरोपियों ने अपने घर के बाहर बुलाया था जहां लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई.
डायन बिसाही के आरोप में एक की पीट-पीटकर हत्या - दुमका में डायन बिसाही के आरोप में हत्या
दुमका में अंधविश्वास की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 6 लोगों ने एक व्यक्ति की डायन बिसाही का आरोप लगाकर इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सुकू बास्की को आरोपियों ने घर से बाहर बुलाया और रात के अंधरे में ही वारदात को अंजाम दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के ही 6 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि सुकू बास्की को बुलाकर ले गए और फिर लाठी-डंडे और टांगी से पीट-पीटकर मार डाला. उन्होंने बताया कि उनके बगल में रहने वाले रिश्तेदार के एक बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी उन लोगों ने उसपर आरोप लगाया कि वह डायन है और वे उसके दो बेटों को खा गई है, इसलिए वे उसे मार देंगे. हालांकि उन्होंने महिला के पति की पीट पीटकर हत्या कर दी.
मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.