दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा अंचल में चल रहे अवैध पत्थर खदान के 20 संचालकों पर मामला दर्ज किया गया है. 11 फरवरी 2020 को शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने चालू खदानों का जांच प्रतिवेदन जिला खनन विभाग को भेजा था. उस प्रतिवेदन के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया.
शिकारीपाड़ा अंचल में काफी संख्या में अवैध पत्थर की उत्खनन की जा रही है. प्रशासन जांच के लिए आते तो हैं पर जांच से पहले सभी पत्थर माफिया अवैध उत्खनन बंद कर भाग जाते हैं. इससे पता चलता है की प्रशासन की आने की सूचना पहले ही माफियाओं तक पहुंच जाती है.