दुमका: भागलपुर से कोलकाता जा रही बस को अपराधियों ने लूट लिया है. घटना मंगलवार की रात मसानजोर थाना के बागनल गांव के पास हुई. अपराधियों ने लगभग 3 लाख 20 हजार नकद, 11 मोबाइल लूट लिया.
घटना की पूरी जानकारी देते हुए एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि भागलपुर से कोलकाता के लिए बस बुधवार की शाम खुली. बस में सात-आठ अपराधी भागलपुर से ही सवार हो गए. मसानजोर थाना के बागनल गांव के पास अपराधियों ने आर्म्स निकाल कर चालक को कब्जे में ले लिया और उसके साथ मारपीट की.
अपराधी बस को अंदर सुनसान जगह में ले गए. अपराधियों को इस बात की सूचना मिली थी कि बस चालक के पीछे एक लॉकर है, जिसमें काफी रुपया है. जब अपराधियों ने उसे खुलवाया तो तीन लाख रुपए मिले. बाद में यात्रियों से भी लूटपाट हुई, जिसमें 11 मोबाइल और 20 हजार रुपए हाथ लगे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पैसे देने में आनाकानी करने वाले यात्रियों को भी पीटा.
ये भी पढे़ं:29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
घटना की जानकारी जैसे दुमका एसपी वाईएस रमेश को हुई तो वे मध्य रात्रि घटनास्थल पर पहुंचे. वहां यात्रियों से पूछताछ की. जिन्हें चोट लगी थी उसका मरहम पट्टी करवाया. एसपी ने बताया कि मामले का जल्द उद्धभेदन किया जाएगा.