दुमका: जिला के विजयपुर स्थित सिंचाई प्रमंडल का भवन जर्जर हो चुका है. सरकारी स्तर पर इसे खाली करने के संबंध में एक पत्र भी जारी की गई है. लेकिन अभी तक दूसरी जगह उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से कर्मचारी यहीं काम करने को मजबूर हैं.
सिंचाई विभाग का कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट करने का पत्र जारी, जर्जर भवन में काम करने को मजबूर कर्मी
दुमका में सिंचाई विभाग का कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर पत्र जारी किया गया है. सिंचाई प्रमंडल भवन बुरी तरह से जर्जर हो चुका है. यहां के कर्मचारी मजबूरी में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में कोलकाता से बस की आवाजाही बंद हुई तो बढ़ गए फल के दाम, सेब हुआ लाल, अनार-नारंगी भी सुर्ख
क्या है पूरा मामला
दुमका के सिंचाई विभाग का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, देखने में यह खंडहर सा प्रतीत हो रहा है. इस भवन के छत की ढलाई टूट-टूटकर नीचे गिर रहा है. उसकी छड़ें तक बाहर निकल चुकी है, दीवारों पर दरारें पड़ चुकी है, कुल मिलकर स्थिति चिंताजनक है. बड़ी बात यह है कि इसमें सिंचाई विभाग के अलग-अलग पांच कार्यालय संचालित है, जिसमें 60 कर्मी कार्यरत हैं. यहां पर कार्यरत कर्मी हमेशा इस आशंका से भयभीत रहते हैं कि पता नहीं कब कोई बड़ा हादसा हो जाए.