झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में कृषक मित्रों की बैठक, बनाई उग्र आंदोलन की योजना - जरमुंडी प्रखंड

दुमका में कृषि मित्रों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अपनी मांगों पर विचार विमर्श करने के साथ साथ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है.

Krishak mitra meeting in Dumka
दुमका में कृषक मित्रों की बैठक

By

Published : Mar 16, 2022, 9:58 PM IST

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के कृषक मित्रों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मानदेय के साथ साथ विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया और आंदोलन की रणनीति तैयार की गई. कृषक मित्रों ने स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार अपनी मांगों को रख रहे हैं. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंःकृषक मित्र और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने की लाठीचार्ज

कृषक मित्रों ने बताया कि सरकार कृषक मित्रों से एक सरकारी कर्मी की तरह काम लेती है. लेकिन इसके बदले कोई मानदेय नहीं दिया जाता है. कृषक मित्रों के मानदेय से संबंधित फाइल आगे बढ़ाकर भूल गए हैं. कृषक मित्र श्याम राय ने कहा कि सरकार ने कृषक मित्रों के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि मानदेय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details