दुमका: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काफी काम हुए हैं. इससे अल्पसंख्यक काफी खुश हैं और विधानसभा चुनाव में इसका फायदा भाजपा को मिलने जा रहा है.
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की BJP की तारीफ, कहा- 65 प्लस का लक्ष्य होगा पूरा - झारखंड विधानसभा चुनाव
दुमका में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी 65 प्लस का लक्ष्य पूरा करेगी.
कमाल खान
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः बूंदा-बांदी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, किसानों के लिए फायदेमंद
65 प्लस का लक्ष्य किया जाएगा पूरा
कमाल खान में कहा कि अल्पसंख्यक के बेहतरी के लिए काफी काम हुए हैं. उन्हें आवास, शौचालय सहित कई विकास योजनाओं का लाभ दिया गया है. ऐसे में अल्पसंख्यक पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है और झारखंड में जो 65 सीट जीतने का लक्ष्य है उसे पूरा कर लिया जाएगा.