दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड के सठियारी गांव के रहने वाले सनातन मरांडी की मौत कालाजार बीमारी से हो गई. मृतक सनातन मरांडी का इलाज दो दिनों से दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कालाजार से एक व्यक्ति की मौत , इलाज में लापरवाही का लगा आरोप - Kala-azar dies in Dumka
दुमका के डीएमसीएच में कालाजार से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा कि मरीज दो दिनों से अस्पताल में भर्ती था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं मौत क लेकर परजिनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-BJP सांसद का बड़ा बयान, कहा- बाबा मंदिर में प्रवेश के दौरान होता है भेदभाव
जिला परिषद सदस्य ने लगाया लापरवाही का आरोप
जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने इस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनकी माने तो जरमुंड प्रखंड के सठियारी गांव में पिछले तीन वर्षों मे अब तक 9 मरीज कालाजार से पीड़ित मरीज पाए गए. इसमें एक सनातन मरांडी की मौत हो गई. भले ही 8 मरीज कालाजार बीमारी से ठीक हो चुके है लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा आज तक उस गांव मे कालाजार को लेकर कोई कैंप नही लगाया गया है. गौरतलब है कि सरकार की ओर से कालाजार रोकथाम के लिए काफी खर्च कर रही है लेकिन इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है.