दुमका: संथाल परगना एसीबी की टीम ने जिला के सदर प्रखंड के मनरेगा के कनीय अभियंता रवि राकेश को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दरअसल, स्थानीय निवासी इंसान शेख ने एसीबी से शिकायत की थी कि जेई ने उनसे रिश्वत की डिमांड की है.
मनरेगा का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई - एसीबी टीम ने कनीय अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
दुमका एसीबी की टीम ने पाकुड़ से मनरेगा के जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने एक स्थानीय की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: तीखी मिर्च किसानों के जीवन में घोल रही मिठास, बढ़ रहा आत्मविश्वास
बता दें कि मनरेगा के तहत 3 लाख 98 हजार राशि के तालाब के निर्माण कार्य के बाद जेई ने उससे 50 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की. जिसके बाद 30 हजार रुपया देने पर बात बनी. वहीं, शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेई को 30 हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने पाकुड़ के अन्नपूर्णा कॉलोनी में छापेमारी कर रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर रवि राकेश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम जेई रवि राकेश को गिरफ्तार कर दुमका ले आई है.