दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दुमका पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की. जेपी नड्डा ने कहा कि जनता का रुझान भाजपा के साथ है. इस रुझान को ईवीएम तक कैसे पहुंचाया जाए इसे लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस बैठक में रघुवर सरकार के दो मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद थीं.
आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
जेपी नड्डा की इस बैठक में दुमका, जामा, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, नाला, सारठ, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में जेपी नड्डा ने यह टिप्स दिया कि आप कैसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. आम जनता को आप अपने पक्ष में करें और उन्हें वोट में तब्दील करें.
ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अजय नाथ शाहदेव के लिए मांगा वोट, कहा- रघुवर सरकार ने राज्य को पीछे ढकेला