झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जनता का रुझान भाजपा की ओर, पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन: जेपी नड्डा - JP nadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका में बैठक की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि जनता का रुझान भाजपा के साथ है. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

JP Nadda election rally, Jharkhand assembly election, Raghubar government, political news of Jharkhand, जेपी नड्डा का चुनावी रैली, झारखंड विधानसभा चुनाव, रघुवर सरकार, झारखंड की राजनीतिक खबरें
जेपी नड्डा

By

Published : Dec 10, 2019, 8:55 PM IST

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दुमका पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की. जेपी नड्डा ने कहा कि जनता का रुझान भाजपा के साथ है. इस रुझान को ईवीएम तक कैसे पहुंचाया जाए इसे लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस बैठक में रघुवर सरकार के दो मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद थीं.

देखें पूरी खबर


आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
जेपी नड्डा की इस बैठक में दुमका, जामा, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, नाला, सारठ, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में जेपी नड्डा ने यह टिप्स दिया कि आप कैसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. आम जनता को आप अपने पक्ष में करें और उन्हें वोट में तब्दील करें.

ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अजय नाथ शाहदेव के लिए मांगा वोट, कहा- रघुवर सरकार ने राज्य को पीछे ढकेला

'जनता भाजपा के साथ'
जेपी नड्डा ने कहा कि जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है और इसे वोट में तब्दील कैसे किया जाए, इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज जिन आठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है, उन सभी विधानसभा में हमारी जीत पक्की है.

ये भी पढ़ें-ONLINE दुल्हन खोजना पड़ा महंगा, वकील ने गवां दिए 16 लाख रुपए

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में की शिरकत
जेपी नड्डा ने अग्रसेन भवन में आयोजित शहर के बुद्धिजीवियों की एक बैठक में भाग लिया. इस बैठक का आयोजन भाजपा की जिला इकाई की ओर से किया गया था. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आप मुद्दों के आधार पर ही वोट दें. आपकी नजर में जो पार्टी अच्छा काम कर रही है या जिन्होंने झारखंड के लिए काफी बेहतर किया है आप उन्हीं को चुने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details