दुमका: दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर विधानसभा उपचुनाव की गतिविधियों पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. लेकिन इस प्रेस वार्ता में साहिबगंज के बोरियो विधानसभा के एमएलए लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में हो रही दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा दुष्कर्म की घटना के लिए अभिभावक जिम्मेदार है.
अभिभावकों की वजह से हो रही है रेप की घटना
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि रेप की घटना के लिए लड़का- लड़की के अभिभावक जिम्मेदार हैं. लड़की शाम में घर से निकलती है या फिर लड़का गांजा शराब जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करता है पर उन्हें रोकते नहीं, नतीजतन अपहरण-रेप की घटना होती है.
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
इस प्रेस वार्ता में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान की तीखी आलोचना की. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस राज्य की बेहतरी के लिए सोरेन परिवार का बोरिया बिस्तर समेट देना है, उन्हें यहां से खदेड़ देना है. विजय हांसदा ने कहा कि पहले बाबूलाल मरांडी सोच समझकर बयान देते थे लेकिन भाजपा का पानी पीकर वे मर्यादा भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुमका में उन्हें बैठने तक की जगह कोई नहीं देता है.