दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका विधानसभा सीट खाली करने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल महीने के अंत में इस सीट पर उपचुनाव होंगे. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहती है.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के दुमका के खिजुरिया गांव स्थित आवास पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से गुरु जी के छोटे पुत्र बसंत सोरेन ने भाग लिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया.