झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में हमने जीता जनता का विश्वास, हमारी तरफ है जनता का रुझान : JMM - दुमका उपचुनाव 2020

दुमका स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसे जेएमएम के सांसद विजय हांसदा और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने सराकर के कार्यों की तारीफ करते हुए जेएमएम की जीत का दावा किया.

jmm-claimed-victory
पीसी करते जेएमएम नेता

By

Published : Oct 22, 2020, 6:24 PM IST

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरूवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसे जेएमएम के सांसद विजय हांसदा और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने संबोधित करते हुए विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम की जीत का दावा किया.

देखें पूरी खबर
रामदास सोरेन ने क्या कहाजेएमएम के विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि दुमका उपचुनाव में हमारी जीत पक्की है क्योंकि हमारा मुद्दा विकास का है. हमारी सरकार अपने मौजूदा 5 साल के कार्यकाल में इतना विकास करेंगी जितना भाजपा ने अपने 15-16 साल के शासनकाल में नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता हम पर यह विश्वास करती है कि यह सरकार निश्चित रूप से हमारा विकास करेगी.

ये भी पढ़ें-सुखदेव भगत-प्रदीप बलमुचू की होगी कांग्रेस में वापसी, झारखंड कांग्रेस स्वागत के लिए तैयार


क्या कहते हैं राजमहल सांसद
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि मैं लगातार दुमका विधानसभा क्षेत्र के मसलिया और सदर प्रखंड का दौरा कर रहा हूं. लोग काफी उत्साहित हैं, वे हेमंत सोरेन के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना कर रहे हैं. निश्चित रूप से विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर इसका असर देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details