दुमका: जनता दल यूनाइटेड की ओर से दुमका में जन भावना यात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य रामचंद्र प्रसाद सिंह, भागलपुर सांसद अजय मंडल समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम में दिखा प्रबंधन का अभाव
अग्रसेन भवन यहां कार्यक्रम आयोजित था, वहां प्रबंधन का अभाव साफ नजर आया. लोग कम पहुंचे, क्योंकि काफी कुर्सियां खाली नजर आ रही थी. सबसे बड़ी बात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह जब भाषण देने आए तो लाउडस्पीकर सिस्टम खराब हो गया. उन्होंने बिना माइक के ही भाषण दिया.
ये भी पढ़ें- JSCA में 19 अक्टूबर से तीसरा टेस्ट मैच, जानें कब और कितने दर पर मिलेंगी टिकटें
भाजपा, झामुमो रहे निशाने पर
सम्मेलन में पार्टी नेताओं के निशाने पर झारखंड की भाजपा सरकार और झामुमो रही. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राज्य की जनता भाजपा और झामुमो से अलग एक विकल्प की तलाश में हैं. झारखंड की जनता ने 19 वर्ष में दोनों पार्टियों की सरकार देखी है, लेकिन दोनों का कामकाज जनता के भावना के अनुरूप नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-घूस लेते बंदोबस्त कार्यालय का पेशकार गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने
संबोधन में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि भाजपा शराब की बिक्री को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद कर शराब की दुकान खोली जा रही है. इससे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और झारखंड के भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन और उनके बेटे हेमंत सोरेन दोनों ने राज्य की बागडोर संभाली, लेकिन किया कुछ नहीं. क्योंकि उनके पास विकास का विजन ही नहीं है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में सड़क हादसे में महिला की मौत, मीडियाकर्मियों से उलझी पुलिस
क्या कहा रामचंद्र प्रसाद सिंह ने
अपने संबोधन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार में कामकाज में दूरदर्शिता और प्रतिबध्दता का अभाव नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि दुमका के जिस परिसदन में मुझे ठहराया गया, वहां की अव्यवस्था देखकर ही पता लग गया कि सरकार के कामकाज का तरीका क्या है. रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन नेतृत्व की कार्यकुशलता सही नहीं रहने के कारण विकास पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि अभी झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ दिन शेष हैं, आप पूरी तन्मयता के साथ इसके लिए जुट जाएं. उन्होंने जोर देकर कहा कि निश्चित रूप से नीतीश मॉडल झारखंड में भी चलेगा.