दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झोपा गांव में नशे की हालत में एक शख्स ने सिर पर भारी लोहे से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. पति हमेशा नशा करता था और इसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद होता रहता था.
क्या है पूरा मामला
45 वर्षीय ज्योतिन किस्कू हमेशा शराब के नशे में रहता था. इस वजह से उसकी पत्नी सुंदरी मरांडी से विवाद होता रहता था. पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि घर में रखे लोहे के भारी सामान को ज्योतिन ने सुंदरी के सिर पर रख दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.