दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव के बाहर 60 वर्षीय छत्तीस मड़ैया और 56 वर्षीय उनकी पत्नी चुनकी मड़ैया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. दोनों का शव जंगल से बरामद किया गया है.
दुमका में वृद्ध दंपती की गला रेतकर हत्या, जंगल से मिली लाश - दुमका में अपराध की खबरें
15:50 May 11
दुमका में पति-पत्नी की हत्या
हत्या के कारणों का पता नहीं
छत्तीस का शव जंगल के पास स्थित एक नाले में था, जबकि पास ही मैदान में उसकी पत्नी का शव पड़ा था. गांववालों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इन दोनों की हत्या आखिर क्यों कर की गई है. यह दंपती काफी गरीब थे. किसी तरह गुजर बसर चल रहा था.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में सुरक्षा के साथ रियायतों के पक्षधर राजनीतिक दल, सीएम ने कहा समय आने पर लेंगे निर्णय
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि काठीकुंड में एक वृद्ध दंपती की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा.