दुमका:जिले में ऑनर किलिंग (Honor killing) का मामला सामने आया है जहां प्रेम प्रसंग में विवेक कुमार (Vivek Kumar) नाम के युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि विवेक जिस लड़की से वह प्यार करता था उसी के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी है.
लड़कीवालों ने की हत्या
विवेक की मौत के बाद उसके शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) के मुख्य गेट के पास रखकर परिवार वाले वहीं बैठ गए. मृतक की मां का कहना है कि वे नगर थाना के जरूआडीह इलाके में रहते हैं. उनका बेटा मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक लड़की से प्यार करता था लेकिन लड़की ने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन फिर भी विवेक उससे शादी करना चाहता था. इसी वजह से लड़की वाले नाराज रहते थे और वे हमेशा उनके बेटे को धमकी देते थे. सोमवार को लड़की के चाचा ने विवेक को फोन कर घर बुलाया और उसके खाने में जहर डालकर उसे खिला दिया. साथ ही साथ उसकी जमकर पिटाई भी की. जब उन्हें जानकारी हुई तो वे पुलिस को लेकर उसके घर पहुंचे और विवेक को अचेतावस्था में एक एफजेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां आज तड़के उसकी मौत हो गई. मृतक की मां का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
Honor killing: प्रेमी को लड़की वालों ने घर बुलाकर खाने में दिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत - Phulo Jhano Medical College Hospital
दुमका में ऑनर किलिंग (Honor killing in dumka) का मामला सामने आया है जहां एक युवक को उसके प्रेमिका के घर वालों ने पहले घर बुलाया और फिर खाने में जहरीला पदार्थ मिला कर उसे खिला दिया. जिसके बाद लड़के की मौत हो गई.
Honor killing in dumka
ये भी पढ़ें:महिला की संदिग्ध मौतः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक के परिजनों के बयान पर मुफस्सिल थाना के पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के एसआई वृंदावन सरदार ने कहा कि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और उसके बाद जैसा कि मृतक के परिवार वालों का आरोप है उस अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Nov 16, 2021, 10:57 AM IST