झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में हेमंत सोरेन ने की चुनावी सभा, कहा- भाजपा की राजनीतिक दुकानदारी बंद कराकर इन्हें गुजरात तक छोड़ आना है - हेमंत सोरेन की खबरें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के गांदो गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन को वोट देने की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, लाचारों का कोई ख्याल नहीं रखती यह सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा देती है.

hemant-soren
चुनावी सभा में हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 28, 2020, 5:23 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के गांदो गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी बसंत सोरेन भी मौजूद थे. हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, लाचारों का कोई ख्याल नहीं रखती यह सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा देती है.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य से हम लोगों ने रघुवर सरकार को हटाने का काम किया और बिहार में भी यही स्थिति होने जा रही है. हमलोग यहां भी भाजपा को बैठने नहीं देंगे. इनकी राजनीतिक दुकानदारी बंद कर इन्हें गुजरात तक छोड़ कर आएंगे. लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है प्याज का मूल्य 70 और आलू 40 रुपये किलोग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने चलाया जनसंपर्क अभियान, पिता के अधूरे कामों को पूरा करने का किया वादा

उन्होंने आगे कहा कि रघुवर सरकार ने 11 लाख लोगों का राशन कार्ड रद्द किया था, हम लोग 15 लाख लोगों को राशन कार्ड देने का काम शुरू किए हैं. ये सभी लोगों को जाति-धर्म के नाम पर लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम लोगों को एकजुट कर राज्य का विकास करेंगे, सीएम ने कहा कि आप हमें अपना कीमती वोट दें ताकि हम और मजबूत हो सकें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details