झारखंड

jharkhand

झारखंड के कई जिलों में जमकर हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

By

Published : Jun 19, 2019, 4:53 PM IST

झारखंड के दुमका और पाकुड़ समते कई जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं, किसानों को खेत में धान रोपने में आसानी होगी.

जमकर हुई बारिश

दुमका/पाकुड़: मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दोपहर में धूलभरी आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. इस बारिश से लोगों को गर्मी और लू से छुटकारा मिला. वहीं, इससे वाटर लेबल भी ऊपर आएगा और जलसंकट से निजात मिलेगी. इसके साथ ही किसानों को काफी फायदा होगा.

देखें पूरी खबर

दुमका में किसानों को होगा फायदा
दुमका में इस जोरदार बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. किसानों को खेत में बीज लगाने से डर लग रहा था, लेकिन अब बारिश होने से उन्हें आराम है.

ये भी पढ़ें-जाली सर्टिफिकेट के आधार पर बन गई शिक्षिका, जांच के बाद हुई सस्पेंड

पाकुड़ में लोगों को राहत
पाकुड़ में बारिश नहीं होने के कारण इन दिनों लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. आज दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ. आसमान में घने बादल घिरने लगे और तेज हवा चलने लगी. तेज हवा के कारण काफी धूल भी उड़े. हालांकि कुछ ही देर में बिजली कड़कने लगी और बारिश शुरू हुई. बारिश होने से यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details