दुमका: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बहुत काम करने होंगे. विकास और जनता के कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू करना होगा. जिससे हमारे राज्य की गिनती विकसित राज्यों की कतार में पहले पायदान पर हो.
राज्यपाल के संबोधन में छाया रहा कोरोना काल से जुड़े मुद्दे
झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के संबोधन में कोरोना काल की तमाम बातें प्रमुखता से रही. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के व्यापक दुष्प्रभाव और मानवता पर छाई इस अभूतपूर्व संकट का सामना हमें दृढ़ता और साहस के साथ करना होगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने परिवार विशेषकर बच्चों और वृद्धजनों का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है सरकार के सब प्रयासों और आप सबों के सहयोग से कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में जरूर विजयी होंगे.