दुमकाःमुफस्सिल थाना के विजयपुर पुल के समीप एक कार और स्कूटी की टक्कर में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की पहचान प्रभाकर केशरी के रूप में हुई है जो सरकारी स्कूल मसलिया उच्च विद्यालय में कार्यरत थे.
दुमका: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दुर्घटना में शिक्षक की मौत - dumka road accident
दुमका में विजयपुर पुल के पास कार और स्कूटी की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति सरकारी स्कूल सलिया उच्च विद्यालय में शिक्षक था.
![दुमका: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दुर्घटना में शिक्षक की मौत school teacher died in a road accident in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10864371-172-10864371-1614839241898.jpg)
सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2021ः साहिबगंज से गोविंदपुर सड़क को फोर लेन करने की मिली स्वीकृति
जानकारी के अनुसार प्रभाकर ड्यूटी जा रहे थे इस बीच जामताड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. प्रभाकर की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उनकी एक छोटी बच्ची भी है.