झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: कोरोना से बढ़ी सतर्कता, सरकारी कार्यालय के गेट बंद, फिजूल आवाजाही पर रोक - दुमका में कोरोना

सिविल सर्जन कार्यालय के मेन गेट पर गार्ड ने ताला लगा दिया है. अगर किसी को जरूरी काम है, तो गेट के बाहर दीवार पर सिविल सर्जन से लेकर कर्मचारियों के फोन नंबर लिखकर चिपका दिए गए हैं. लोगों को कहा गया है कि वो पहले फोन करें, अगर जरूरी काम होगा तो कर्मचारी बाहर आकर आपसे बात कर लेंगे.

government-office-gate-closed-in-dumka
कोरोना से बढ़ी सतर्कता

By

Published : Apr 17, 2021, 7:23 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड मरीजों की संख्या 750 के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. ऐसे में लोग सतर्क हो गए हैं. खास तौर पर सरकारी कार्यालय के दरवाजे, जो जनता के लिए हमेशा खुले रहते थे. वहां फिजूल की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए वो भी बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना की वजह से तिहाड़ के कैदियों की 'पौ बारह', टेंशन में पुलिस-प्रशासन


सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट पर लटका ताला

सिविल सर्जन कार्यालय के मेन गेट पर गार्ड ने ताला लगा दिया है. अगर किसी को जरूरी काम है, तो गेट के बाहर दीवार पर सिविल सर्जन से लेकर कर्मचारियों के फोन नंबर लिखकर चिपका दिए गए हैं. लोगों को कहा गया है कि वो पहले फोन करें, अगर जरूरी काम होगा तो कर्मचारी बाहर आकर आपसे बात कर लेंगे. कुछ ऐसी ही स्थिति भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में देखी जा सकती है. उसके भी मेनगेट को बंद कर दिया गया है ताकि बेवजह लोग आना जाना ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details