दुमका:पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुणा अरोड़ा आज दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने आरपीएफ के नए थाना भवन और बैरक का उद्घघाटन किया. इसके साथ ही जीएम ने रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. जीएम से मिलने दुमका सांसद सुनील सोरेन भी पहुंचे और उन्होंने नई दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस, कोलकाता के लिए मयूराक्षी एक्सप्रेस और रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक्सटेंशन की मांग रखी. इसके अलावा दुमका-देवघर सवारी गाड़ी के फेरे को बढ़ाने से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा साथ ही दुमका रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाने की मांग रखी.
रेलवे साइडिंग का किया निरीक्षण
पूर्व रेलवे के जीएम ने दुमका स्टेशन स्थित रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. वर्तमान समय में यहां से स्टोन चिप्स लोड होकर कई जिलों में जाता है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि बहुत जल्द यहां से कोयला का रैक रवाना किया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी है. इसमें अभी एनजीटी में कुछ मामले लंबित हैं. एनजीटी का क्लियर्स मिलने के साथ ही कोयला का रेट जाने लगेगा इससे इस इलाके के कई तरीके से आर्थिक विकास होगा.
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे दुमका रेलवे स्टेशन, आरपीएफ थाना भवन का किया उद्धघाटन - पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने आरपीएफ के नए थाना भवन और बैरक का उद्घघाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. जीएम ने कहा कि बहुत जल्द यहां से कोयला का रैक भी रवाना किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक साबित होगा. जीएम से मिलने दुमका सांसद सुनील सोरेन भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
सांसद सुनील सारेन ने जीएम से की मुलाकात
दुमका सांसद सुरेंद्र पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मुलाकात की. इस दौरान सांसद में जीएम से आग्रह किया कि दुमका रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाए और कई ट्रेनों का परिचालन हो ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके. सांसद के मांग पत्र पर जीएम ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में जो भी कार्य होंगे उसे वे करेंगे और जो मामले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तक भेजने होंगे वह भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन पर विकास की काफी संभावना है. जो आने वाले वर्षों में नजर आएगा.