झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयला खदानों से गैस रिसाव की जांच शुरू, विशेषज्ञों की टीम ने इकट्ठा किए रिपोर्ट

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटिया पहाड़ी एरिया में अवैध कोयला खदानों से गैस रिसाव की जांच शुरू हो गई है. विशेषज्ञों की एक टीम ने कई बिंदुओं पर गौर कर रिपोर्ट इकट्ठा किया है.

Coal mine in Dumka, gas leakage from coal mines, gas leak investigation in Dumka, mining department, illegal coal mines, दुमका में कोयला खदान, कोयला खदानों से गैस रिसाव, दुमका में गैस रिसाव की जांच, खनन विभाग, अवैध कोल माइंस
जांच करते अधिकारी

By

Published : Jan 17, 2020, 8:44 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटिया पहाड़ी एरिया में अवैध कोयला खदानों से पिछले 4 दिनों से हो रहे गैस रिसाव की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंची. इस टीम में जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी के साथ खनन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और जिला पुलिस बल मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

गैस रिसाव की हुई जांच
अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने इस बात पर विशेष गौर किया कि आखिरकार यह गैस का रिसाव कहां से हो रहा है. उन्होंने कई बिंदुओं पर गौर कर रिपोर्ट इकट्ठा किया.

ये भी पढ़ें-टीपीसी उग्रवादी संगठन का कमांडर सत्येंद्र गंझू गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोली बरामद

क्या कहते हैं जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी
मौके पर पहुंचे जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर वेंकटेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अवैध उत्खनन यहां हो रहा है. जो गैस का रिसाव हो रहा है, इस विषय में बारीकी से जांच की गई है. वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द इन सभी अवैध खदानों पर डोजरिंग करें, ताकि गैस रिसाव बंद हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details