दुमका: गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ने पुलिस को जो लिखित आवेदन दिया है उसके अनुसार, पीड़ित दुमका शहर में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करती है. लॉकडाउन की वजह से जब सभी यात्री वाहन बंद हो गए तो उसने अपनी एक सहेली को कहा कि वह स्कूटी से उसे उसके घर गोपीकंदर थाना क्षेत्र में छोड़ दे. शहर से यह दूरी लगभग 45 किलोमीटर है. उसकी फ्रेंड उसे साथ ले गई और उसे मुख्य सड़क से गांव जाने के मोड़ पर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का चौथा दिन बिता, दिनभर करनी पड़ी पुलिस को मशक्कत
दोस्त ने ही किया कुकर्म
छात्रा ने अपने घर वालों को फोन किया लेकिन घर से कोई लेने नहीं आया. फिर छात्रा ने अपने एक फ्रेंड विक्की उर्फ प्रसन्नजीत हांसदा को फोन कर बुलाया कि वह अपनी बाइक उसे घर पहुंचा दे. विक्की अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा और रास्ते में बाइक रोक कर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच आठ लड़के और आ गए सभी के चेहरे ढके थे. उन्होंने भी चाकू का भय दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया. छात्रा ने आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि घटना के बाद वह बेहोश हो चुकी थी. सुबह घर जाकर उसने परिवारवालों को पूरी घटना की जानकारी दी और गोपीकांदर थाने में मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें-सावधान! लॉकडाउन के दौरान की तफरी, तो पुलिस थाने में दिखाएगी एक घंटे की फिल्म
क्या कहते हैं जिले के एसपी
इस संबंध में दुमका के एसपी वाई एस रमेश ने फोन पर बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.